Mau News: सीएम योगी ने मऊ हादसे में सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद के दिए निर्देश

Mau News: सीएम योगी ने मऊ हादसे में सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद के दिए निर्देश

Mau News: मऊ में घोसी के रोडवेज के पास गली में शुक्रवार की शाम को दूल्हे की हल्दी रस्म के दौरान दीवार ढहने से हुई मौत पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी घायलों के निःशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मांगलिक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को दीवार ढह गई थी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से मलबे  में दबे लोगों निकाल कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया। इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हो गए थे। मृतकों, घायलों में बच्चे और महिला भी हैं।

हादसे में मृतकों के नाम

  • चंदा देवी पत्नी यशवंत कुमार चौरसिया,पता- मदापुर समसपुर थाना घोसी जनपद मऊ
  • पूनम शर्मा (42 साल) पत्नी विजय शर्मा, पता- घोसी जनपद मऊ
  • माधव (4 साल) पुत्र सतवान, पता- रेलवे सटेशन घोसी जनपद मऊ
  • पूजा उर्फ पारुल अग्रवाल (35 साल) पत्नी गोवर्धन अग्रवाल पता- रानी की सराय जनपद आजमगढ़
  • मीरा पत्नी सुखदेव (40 साल), पता- प्रभुनाथ गली थाना घोसी जनपद मऊ
  • सुशीला देवी (57 साल) पत्नी राधेश्याम, पता- थाना घोसी, घोसी कस्बा

Related Articles

Back to top button