
सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेने से पहले आज गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन फूलों और गुलाल की होली खेलेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरक्षनाथ मंदिर से निकाली जाने वाली नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होगे है। इस दौरान वह जनता के साथ होली खेलेंगे।
बता दे कि इस शोभायात्रा का रूट तकरीबन 8 किमी का होगा। और इस शोभायात्रा में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं पुलिस ने भी इस शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करते हुए पुलिस और पीएएसी के करीब डेढ़ हजार जवानों और अधिकारियों को तैनात किया गया है। वही शोभायात्रा के दौरान गोरखपुर के लोग सीएम योगी संग फूल, गुलाल और रंगों की होली खेलेंगे।
आपको बता दे कि योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे 50 से अधिक मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे . कार्यक्रम लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री समेत 200 से अधिक वीआईपी के शामिल होने की संभावना है।









