
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है। इसी के मद्देनजर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर जिले के दौरे पर है। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निघासन विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले इत्र वाले मित्र पैसा खा जाते थे। पहले यूपी में बिजली नहीं आती थी। आज गांवों में भी 20-22 घंटे बिजली आती है।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा वैक्सीन पर दुष्प्रचार किया गया। दुष्प्रचार करने वालों को वोट से जवाब दें। कोरोनाकाल में वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई।
वहीं विपक्ष पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा पहले होली-दिवाली पर बिजली नहीं आती थी। आज गांवों में भी 20-22 घंटे बिजली आती है। भाजपा सरकार का काम गिनाते हुए कहा किसानों का कर्जा माफ किया गया। लखीमपुर खीरी को मेडिकल कॉलेज मिल रहा है। बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया। पहले इत्र वाले मित्र पैसा खा जाते थे आज प्रदेश में विकास हो रहा है।