उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अयोध्या को कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सीएम ने रामलला के दरबार में मत्था टेका। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या धाम में 1,090 करोड़ की 411 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी ने विराट किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी के समापन समारोह में भी शिरकत की।
सीएम योगी हेलीपैड से निकलने के बाद सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे, और हनुमान आरती उतारने के बाद दर्शन पूजन किया। इसके बाद राम मंदिर परिसर पहु्ंच कर सीएम योगी ने भगवान रामलला का दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
सीएम योगी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर बनने के बाद 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है। मैं यहां रामनवमी मेले की तैयारी का भी जायजा लेने आया हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में विकास को लेकर कहा कि अयोध्या में अब फोर लेन सिक्स लेन की सड़के बन रही हैं। अयोध्या के व्यवसाय का 50 गुना व्यवसाय बढ़ गया है। अब ये डबल इंजन की सरकार आपके साथ है।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश जरूरी है और विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित अयोध्या जरूरी है। जो काम अयोध्या में हुआ है वो सपा और कांग्रेस नहीं कर सकती थी।