राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में चौपाई पढ़ते समय भावुक हुए सीएम योगी, कहा- ये नए युग का शुभारंभ…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में अपनी बातों की शुरुआत सियावर रामचंद्र भगवान, माता जानकी...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में अपनी बातों की शुरुआत सियावर रामचंद्र भगवान, माता जानकी, सरयू मैया, भारत माता और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ की। पूरे मंदिर परिसर में जय-जयकार की गूंज सुनाई दी, और श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक अवसर को भावपूर्ण रूप से मनाया।

सीएम योगी ने कहा कि ध्वजारोहण केवल यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत के भाग्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाई पर पहुँचाया। राम मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्म-गौरव का प्रतीक है, और इसके निर्माण में योगदान देने वाले सभी कर्मयोगियों को धन्यवाद दिया।

सीएम ने बताया कि यह दिन राम मंदिर आंदोलन पर जीवन समर्पित करने वाले संतों, योद्धाओं और राम भक्तों को समर्पित है। ध्वजारोहण इस सत्य का उद्घोष है कि धर्म का प्रकाश अमर है और राम राज्य के मूल्य कालजयी हैं। फहराता केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है, जबकि ध्वज विकसित भारत की संकल्पना का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य बदले और पीढ़ियाँ आईं, लेकिन आस्था अडिग रही। कभी अयोध्या संघर्षों और अराजकता का शिकार रही, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में यह नगरी वैश्विक उत्सवों की राजधानी बन रही है। राम की यह नगरी आधुनिकता और अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर रही है, और जनता का विश्वास अटूट बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button