टीम-9 की बैठक में CM योगी हुए सख्त, संचारी रोग और डेंगू के बढते मामले को लेकर अफसरों को दिए निर्देश…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-9 की बैठक में गृह विभाग को भी कई अहम दिशानिर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहारों को लेकर गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है. त्योहारों में कानून व्यवस्था मुस्तैदी के साथ बरकरार रहे. समाज में सद्भाव का माहौल ना बिगड़े इसे भी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होगी.

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन टीम यानी टीम 9 के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डेंगू, संचारी रोग और कोरोना को लेकर टीम-9 के अफसरों कई अहम निर्देश दिए. बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आगामी पर्व और त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए. प्रदेश में कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए.

वहीं डेंगू और संचारी रोग को लेकर सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं. वहीं उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जाए. ऐसे क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य भी तेज गति के साथ होने चाहिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-9 की बैठक में गृह विभाग को भी कई अहम दिशानिर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहारों को लेकर गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है. त्योहारों में कानून व्यवस्था मुस्तैदी के साथ बरकरार रहे. समाज में सद्भाव का माहौल ना बिगड़े इसे भी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ में जनधन की हानि होने पर शासन द्वारा अनुमन्य राहत राशि त्वरित गति से प्रदान की जाए.

बता दें कि सीएम योगी आए दिन टीम-9 के साथ कई मौकों पर बैठक करते हैं. इस दौरान वो कानून व्यवस्था से लेकर लोक-कल्याण से जुड़े कई मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देशित करते है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने रविवार को टीम-9 के साथ बैठक की और डेंगू,संचारी रोग,कोरोना और बाढ़ प्रबंधन को लेकर आला-अधिकारियों को निर्देशित किया.

Related Articles

Back to top button