
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा प्रदेश की कमान संभाल ने के बाद से ही एक्शन मोड में हैं। सीएम योगी ने मंगलवार को टीम-9 की बैठक में अफसरों को सख्त निर्देश दिये हैं। सीएम योगी ने सरकारी कार्यालयों में लंच टाइमिंग पर बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिये कि भोजनावकाश आधे घंटे से ज्यादा न हो। मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिली है, कार्यालयों का काम प्रभावित हो रहा है।
मंगलवार को टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिये हैं। सरकारी कार्यालयों में लंच टाइमिंग पर सीएम योगी ने कहा मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिली है कि लंच टाइम में कर्मचारी घंटों गायब रहते हैं, ऐसे में भोजनावकाश आधे घंटे से ज्यादा न हो। कार्यालयों का काम प्रभावित हो रहा है।
सीएम योगी लगातार दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही अधिकारियों के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं। पिछले कुछ दिन में कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर गाज गिर चुकी है।









