उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; मंत्रियों से ले रहे फीडबैक, आगे की रणनीति

बीते दिनों मुख्यमंत्री ने अपने 15 मंत्रियों को बुलाकर 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर एक टीम बनाई थी।

लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में 10 विधानसभा रिक्त सीटों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी। जिसके मद्देनजर सीएम योगी उपचुनाव को लेकर सीएम आवास पर बड़ी बैठक कर रहे है।

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में सीएम मंत्रियों से फीडबैक ले रहे है और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

बीते दिनों मुख्यमंत्री ने अपने 15 मंत्रियों को बुलाकर 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर एक टीम बनाई थी। इसमें दो-दो मंत्रियों को सभी 10 विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन और जमीनी हालात की रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को देने का निर्देश दिया गया था।

जिसके बाद सीएम योगी आज कुछ मंत्रियों से फीडबैक ले रहे है जमीनी हकीकत से रूबरू हो रहे है। इस बैठगएक इस बैठक में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अनिल कुमार, जसवंत सैनी,आशीष पटेल, नितिन अग्रवाल शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button