वाराणसी में सीएम योगी ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, काटा 74 किलो का लड्डू वाला केक

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेलिब्रेट किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य लाभ के लिए बाबा काल भैरव, भगवान गणेश और बाबा श्री काशी विश्वनाथ में दर्शन -पूजन कर रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर 74 किलोग्राम का लड्डू से बने केक को काट श्रद्धालुओं में वितरित किया। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे। वाराणसी के मंडलीय चिकित्सालय में भाजयुमो के 74 कार्यकर्ताओं ने सीएम के पहुंचने के पश्चात रक्तदान कर पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाया।

सीएम ने नगर निगम के क्यू आर कोड योजना का किया उद्घाटन, कूड़ा गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी

वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 में शिरकत किया। इस मौके पर उन्होंने वाराणसी नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन कर नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू किया गया स्वच्छता अभियान एक नयी दिशा को प्राप्त करेगा जिससे काशी के ग्रामीण क्षेत्र में उचित साफ-सफाई के साथ उचित सेनिटेशन भी होगा जिससे बीमारियों को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से शुरू की गयी पेमेंट योजना को धीरे-धीरे पूरे शहर में लागू करने को कहा। उन्होंने नगर निगम से और अच्छा कार्य करने की अपेक्षा की।

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों का बांटा टूलकिट, पीएम को बताया आधुनिक भारत का शिल्पी

वाराणसी में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विश्वकर्मा योजना के विभिन्न लाभार्थियों नाई, लुहार, सुनार, मिस्त्री, कारीगरों को को टूलकिट वितरित करते हुए विभिन्न कारीगरों को उनके व्यवसाय आगे बढ़ाने हेतु लोन वितरण भी सुनिश्चित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर 1143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के साथ आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना तथा नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चेक वितरित किया। लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पहले पीएम मोदी को बधाई देते हुए पीएम मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पी बताया।

Related Articles

Back to top button