
लाउडस्पीकर को लेकर मचे सियासी बावल के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया की यूपी में अबतक 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाये गये है। इस बात का दावा उन्होंने शानिवार को झांसी में जनप्रतिनिधियों से चर्चा और विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान किया।
इसी दौरान उन्होंने अधिकारियो को निर्देश भी दिया कि यह लाउडस्पीकर फिर से धार्मिक स्थलों पर न लगाये जाएं इसका ध्यान रखा जाए। बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाने का आदेश 25 अप्रैल को दिया था ।

जिसके बाद उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए। । वही, कई जगह पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई। बता दे कि 30 अप्रैल तक 58,861 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है। वहीं मंदिर,मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाने के दौरान सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया था।