सीएम योगी का दावा प्रदेश में अबतक एक लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गये

लाउडस्पीकर को लेकर मचे सियासी बावल के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया की यूपी में अबतक 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाये गये है। इस बात का दावा उन्होंने शानिवार को झांसी में जनप्रतिनिधियों से चर्चा और विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान किया।

लाउडस्पीकर को लेकर मचे सियासी बावल के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया की यूपी में अबतक 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाये गये है। इस बात का दावा उन्होंने शानिवार को झांसी में जनप्रतिनिधियों से चर्चा और विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान किया।

इसी दौरान उन्होंने अधिकारियो को निर्देश भी दिया कि यह लाउडस्पीकर फिर से धार्मिक स्थलों पर न लगाये जाएं इसका ध्यान रखा जाए। बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाने का आदेश 25 अप्रैल को दिया था ।

Koo App
महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता व शौर्य और आजादी की इन महत्वपूर्ण घटनाओं को ’स्मार्ट सिटी मिशन’ में ’लाइट एण्ड साउण्ड शो’ के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करना अत्यंत सराहनीय पहल है। इतिहास के इन्हीं पलों के संबंध में कहा गया है कि- ’अतीत को विस्मृत करके वर्तमान का नवनिर्माण नहीं हो सकता।’ इस कार्यक्रम को अन्य प्रकार से भी आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए।
Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 7 May 2022

जिसके बाद उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए। । वही, कई जगह पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई। बता दे कि 30 अप्रैल तक 58,861 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है। वहीं मंदिर,मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाने के दौरान सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया था।

Related Articles

Back to top button