पंचायत प्रतिनिधियों से CM योगी ने किया वर्चुअल संवाद, बोले- बिना भेदभाव विकास के कामों को बढ़ाना है आगे…

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में दोबारा एक लोकप्रिय सरकार का गठन हुआ है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। हमें विकास के कार्यक्रमों को तेजी से और पूर्ण पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाते हुए जन-जन तक पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को जिला पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जिलों और गांवों के तेज विकास को लेकर अपना विजन रखा। उन्होंने वर्चुअली जुड़े सभी जिला पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों का अभिनन्दन किया और बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उनका धन्यवाद किया।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में दोबारा एक लोकप्रिय सरकार का गठन हुआ है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। हमें विकास के कार्यक्रमों को तेजी से और पूर्ण पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाते हुए जन-जन तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के हित में किये गए अपनी सरकार के कामों को भी गिनाया।

जिला पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों से मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सीएम के संवाद में हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button