करहल में सीएम योगी का रोजगार मेला और लैपटॉप वितरण कार्यक्रम निरस्त, अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल

27 अगस्त को रोजगार मेला और लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के तौर पे शामिल होंगे।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को मैनपुरी के करहल विधानसभा में रोजगार मेला और लैपटॉप वितरित कार्यक्रम में जाने वाले थे। लेकिन उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण ने दी। वहीं अब सीएम योगी की जगह पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

करहल सीट का डिप्टी सीएम को बनाया गया प्रभारी

यूपी विधानसभा की कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें मैनपुरी की करहल सीट भी शामिल हैं। वहीं सीएम योगी का कार्यक्रम निरस्त कर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होना राजनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल, करहल विधानसभा उपचुनाव में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को प्रभारी बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का लिया जायजा

आपको बता दें 27 अगस्त को रोजगार मेला और लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के तौर पे शामिल होंगे। इसके लिए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण के निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। यह कार्यक्रम करहल थाना इलाके के नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button