सीएम योगी ने यूपी की महिलाओ को रक्षाबंधन पर दिया तौहफा, निःशुल्क बस सेवा का उठा पाएंगी लुफ्त…

हर साल की भांति इस वर्ष भी सीएम योगी ने पावन पर्व रक्षाबंधन पर निःशुल्क बस सेवा का एलान किया है. जिससे महिलाओ को सफर में आसानी होगी. सीएम द्वारा यूपी की बहनो को वह उपहार दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी बसों में रक्षाबन्धन पर महिलाओ को मुफ्त सेवा का अवसर प्रदान किया गया है. इस एलान से महिलाओ में रक्षाबंधन पर खासा हर्षों-उल्लास का माहौल है.

बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय से इस ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गयी है. जिसके अंतर्गत महिलाये 48 घंटे निःशुल्क बस सेवा का लुफ्त उठा पाएंगी. ट्वीट कर बताया गया कि 10 अगस्त की मध्यरात्रि से 12 अगस्त की मध्यरात्रि तक यूपी की माताओ – बहनों के लिए यह सेवा लागू रहेगी.

इसी के साथ रक्षाबन्धन पर महिलाओ को बसों की उपलब्धिता की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 250 अतिरिक्त बसों का इंतेज़ाम किया गया है. जो लखनऊ,आज़मगढ़, हल्द्वानी, कानपुर, एटा, और अलीगढ़ तक का सफर तय करेंगी.

Related Articles

Back to top button