
आजमगढ़- गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने आजमगढ़ वासियों को सीएम योगी 4600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है. आज देश नए भारत के रुप में प्रस्तुत हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में यूपी का विकास हो रहा है. आज यूपी विकास और समृद्धि का प्रतिमान स्थापित कर रहा है.
आजमगढ़
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 7, 2023
➡️सीएम @myogiadityanath का संबोधन
➡️आजमगढ़ को 4600 करोड़ से ज्यादा की सौगात
➡️पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत-सीएम
➡️देश नए भारत के रुप में प्रस्तुत हुआ-सीएम@myogioffice @CMOfficeUP @UPGovt @BJP4India @BJP4UP @AmitShah @AmitShahOffice @HMOIndia @PMOIndia pic.twitter.com/XHgPaomht6
सीएम योगी ने कहा कि पहले आजमगढ़ के युवाओं पर पहचान का संकट था. लेकिन आज आजमगढ़ की पहचान विकास के लिए हो रही है. उन्होंने कहा यूपी तेजी से विकास पथ की ओर बढ़ रहा. आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने से लखनऊ जाने के लिए सिर्फ 2.50 घंटे लगते हैं. इस दौरान आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजद रहे.








