सीएम योगी ने 1573 ANM को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले-पहले युवाओं का हक मारा जाता था, अब तस्वीर बदली

सीएम योगी ने कहा कि एक वक्त में यूपी बीमारू राज्य था.यूपी अब बीमारु राज्य नहीं रहा. बीते कुछ सालों में तेजी से विकास कार्य हुए है.

लखनऊ– प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. चयनित ANM को सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र सौंपा है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. बता दें कि 1573 ANM को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सबसे पहले सभी एएनएम कर्मियों को बधाई दी. और कहा कि उत्तर प्रदेश एक सक्षम राज्य बन रहा है. यूपी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. 2014 से पहले कई जिलों की स्थिति खराब थी. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी यूपी आगे बढ़ रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि एक वक्त में यूपी बीमारू राज्य था.यूपी अब बीमारु राज्य नहीं रहा. बीते कुछ सालों में तेजी से विकास कार्य हुए है. पिछले 6 सालों में उत्तरप्रदेश बदला है. हमारी हेल्थ वर्कर्स की ताकत मैं समझता हूं.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि मैं 5 बार गोरखपुर का सांसद रहा हूं. पूर्वी यूपी में 1977-78 से इंसेफ्लाइटिस का कहर था. अब 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौतें हुई थी. एक वो दौर था जब यूपी के युवाओं के सामने पहचान का संकट था. आज के समय में 58 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी.आज यूपी की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है.पहले युवाओं का हक मारा जाता था.

Related Articles

Back to top button