मकर सक्रांति 2023 को लेकर CM योगी ने की बैठक, सभी तैयारियां समय से पूरी करने के लिए अफसरों को दिए निर्देश…

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में पुलिस-प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान ADG, कमिश्नर, DIG, DM, SSP, SDM सदर, SP सिटी समेत कई दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं. शनिवार को 2 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु बाबा गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका. शनिवार देर शाम सीएम योगी ने मकर सक्रांति 2023 को लेकर पुलिस-प्रशासन की बैठक ली.

पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में सीएम योगी ने खिचड़ी पर्व को लेकर अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी ने बैठक के दौरान अफसरों को कई निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति 2023 को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं. उन्होंने कहा कि खिचड़ी पर्व पर आयोजित होने वाले मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं दी जाएं.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में पुलिस-प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान ADG, कमिश्नर, DIG, DM, SSP, SDM सदर, SP सिटी समेत कई दूसरे अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर गोरक्षनाथ मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.

इस दिन बाबा गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई जाती है. ऐसे में संक्रांति वाले दिन सीएम योगी भी मौजूद रहते है. गोरखपुर पहुंचें सीएम योगी ने आगामी दिनों में होने वाले इसी आयोजन को लेकर अफसरों के साथ बैठक की और तमाम निर्देश दिए. पुलिस प्रशासन और सीएम योगी की बैठक गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में आयोजित हुई.

Related Articles

Back to top button