CM Yogi ने डिफेंस कॉरिडोर यूनिट का किया उद्घाटन, बोलें-भारत सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे…

उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस कॉरिडोर यूनिट का उद्घाटन किया है. उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने संबोधित करते हुए बोलें कि उत्तर प्रदेश में पहली डिफेंस कॉरिडोर यूनिट ये यूपी के लिए अत्यंत आनंदित क्षण है. इसके लिए अडानी ग्रुप को हृदय से बधाई.

Desk : उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस कॉरिडोर यूनिट का उद्घाटन किया है. उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने संबोधित करते हुए बोलें कि उत्तर प्रदेश में पहली डिफेंस कॉरिडोर यूनिट ये यूपी के लिए अत्यंत आनंदित क्षण है. इसके लिए अडानी ग्रुप को हृदय से बधाई.

उन्होनें कहा कि प्रदेश में पहले कोई निवेश नहीं करता था. रक्षा मंत्रालय ने बड़ा सहयोग किया है. भारत सुरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. पहले जगह-जगह तमंचे लहराए जाते थे. अब यूपी में 10 नए एयरपोर्ट एकसाथ चालू करेंगे. पहले यूपी में जगह-जगह दंगे होते थे. लेकिन अब यूपी में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने का काम किया जायेगा. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, रक्षा मंत्रालय और गौतम अडानी के बेटे जीत, करण अडानी और यूपी सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह बहुत गर्व का क्षण है. यह सुविधा उत्तर प्रदेश के एक औद्योगिक बिजलीघर में परिवर्तन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में सबसे बड़ा निवेश किया है. जो एक जीवंत रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. भूमि आवंटन के 18 महीने के भीतर परिचालन शुरू होना उत्साहजनक है. यह एक गर्व का क्षण होगा जब इन सुविधाओं में उत्पादित गोला-बारूद और मिसाइलें राष्ट्र को सुरक्षित रखने में मदद करेंगी.

Related Articles

Back to top button