
लखनऊ। लखनऊ में शुक्रवार को आम महोत्सव 2025 की रंगारंग शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवध शिल्पग्राम में आयोजित इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया और आम प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने देश-विदेश में आम निर्यात के लिए तैयार कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो उत्तर प्रदेश के बागवानी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस मौके पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमें आम प्रसंस्करण की यूनिट बढ़ाने की जरूरत है जिससे कि पूरे साल प्रदेश के लोगों को आम मिल सके। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 61 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन हो रहा है। प्रदेश के सभी जिलों की जलवायु के अनुसार वहां आम की पौध उपलब्ध कराई जा रही है जिससे हर जिले में उत्पादक बनें। इसके लिए 28 करोड़ पौधे नर्सरी से बंटवाए गए हैं।
आम की विविधता और बागवानी की शक्ति का उत्सव
महोत्सव में दशहरी, लंगड़ा, चौसा, सफेदा, आम्रपाली सहित सैकड़ों किस्मों के आम प्रदर्शित किए गए हैं। सीएम योगी ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर किसानों और बागवानी विशेषज्ञों से बातचीत की और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी आम उत्पादक राज्य है, और अब समय है कि हम अपने आमों को ब्रांड बनाकर वैश्विक मंच पर पहुंचाएं।
निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
कार्यक्रम के दौरान आमों से भरे कंटेनर को रवाना करना इस बात का प्रतीक है कि सरकार आम किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
सांस्कृतिक छटा और उत्सव का माहौल
महोत्सव में आमों की प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, आम पर आधारित व्यंजन, लोककला, और किसान जागरूकता सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं। यह महोत्सव 6 जुलाई तक चलेगा, जिसमें आमजन, पर्यटक, और उद्योग से जुड़े लोग बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं।









