
गुरूवार को सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय ‘स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला’ का शुभारम्भ किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में देश के 20 राज्यों के पंचायत प्रतिनिधि और प्रदेश के तमाम ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और अधिकारी शामिल हुए. इस उपलक्ष्य पर सीएम योगी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और ‘सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण को लेकर ‘प्रशिक्षण मॉड्यूल’ पुस्तिका का भी विमोचन किया.
सीएम योगी ने इस दौरान पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निर्मित ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का शुभारम्भ किया और उत्तर प्रदेश में स्मार्ट ग्राम पंचायतों से सम्बन्धी एक लघु फिल्म का भी अवलोकन किया. स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में शिक्षा और चिकित्सा को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गांवों को आत्मनिर्भर भारत की नींव बताया. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है और प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के हमारे गांवो को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा. उन्होंने गांवों को भारत की आत्मा बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महात्मा गांधी के आत्मनिर्भर गांव के स्वप्न को साकार करने की दिशा में अनेक प्रयास कर रही है.
प्रयासों की इसी कड़ी को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में बुधवार को उनके द्वारा टेलीमेडिसिन के लिए हेल्थ एटीएम सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से कोई व्यक्ति एक ही जगह पर 55 तरह की जांच सुविधाओं का लाभ उठा सकता है.









