
गोरखपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है, जहाँ उन्होंने गोरखपुर वालों को कई सौगातें दी. यहाँ पर सीएम योगी ने हाईटेक थाने का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि ईटेक थाने के लिए हाईटेक पुलिस जरुरी है. योगी ने कहा की उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है,पहले यूपी में अराजकता का माहौल था.पहले यूपी में व्यापारी,नागरिक सुरक्षित नहीं थे.
गोरखपुर में ₹22 करोड़ की लागत से थाना गोरखनाथ एवं थाना एम्स के नवनिर्मित प्रशासनिक भवनों के लोकार्पण कार्यक्रम में… https://t.co/j7YO8jFzMU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2023
अपने सम्बोधन में सीएम योगी ने कहा की हमने 1.65 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की, जिसमें 20 फीसदी महिला कर्मियों की भर्ती की गई.ट्रेनिंग की क्षमता को तीन गुना किया गया. सीएम ने आगे कहा की महिलाओं की सुनवाई सबसे हो और पुलिस को संवेदनशील होना चाहिए
सीएम योगी ने कहा कीअब यूपी में कानून का राज है. सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे.सीएम ने आगे कहा की सुरक्षा और कानून व्यवस्था से यूपी में बंपर निवेश आ रहा है. पुलिस को मॉर्डन किया जा रहा है, सभी थानों में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं.









