सीएम योगी ने श्रावस्ती और बलरामपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, कहा- “सरकार आपके साथ खड़ी है, घबराने की जरूरत नहीं”

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को श्रावस्ती और बलरामपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने जिले के अधिकारियों से इलाकों की जायजा लेकर राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने दोनों जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सुविधाओं का जायजा लेने के लिए स्थलीय निरीक्षण भी किया।

मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपए का दिया चेक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती और बलरामपुर जिले में बाढ़ आपदा से प्रभावित महिलाओं और बच्चों से मुलाकात उनकी स्थिति का जायजा लिया। साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों में राहत सामग्री का वितरण भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने बाढ़ आपदा में अपने परिजनों को खोने वालों के परिवार को 4 चार लाख रूपए का चेक दिया। इसके अलावा उन्होंने आपदा में बेहतरीन कार्य करने वाले पीएसी के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया और स्पेशल इनाम के साथ नकद पुरस्कार देने का भी ऐलान किया है।

बर्बाद फसलों पर मुआवजा देने का दिया निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है, किसी को भी घबराने की जरूरत नही हैं। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ की वजह से बर्बाद हो चुकी फसलों का सर्वे कर मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। आपको बता दें इस दौरान सीएम योगी के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और स्थानी जनप्रतिनिध मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button