
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आज स्वामी प्रसाद मौर्य जमकर बरसे उन्होंने CM योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको अपने अंदर झांक के देखना चाहिए वो आरक्षण पर डकैती डाल रहे हैं, दूसरों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। जाति देखकर मुकदमे दर्ज करते हैं। जाति देखकर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। आरक्षित वर्ग पर किसने डकैती डाली है स्वयं सोचें, मायावती के ट्वीट पर जमकर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य 1995 कांड के बाद उन्होंने कांग्रेस से समझौता कर लिया। आज जो बातें वो उठा रहीं हैं उनका कोई मतलब नहीं निकलता। बहन जी ने अपने शासनकाल में बेहतर काम किए हैं। लेकिन वो काशीराम जी के मिशन से भटक गई हैं। बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य ओपी राजभर पर भी खूब बरसे उन्होंने राजभर को लेकर कहा कि वो न जाने कब लीडर बन जाते हैं तो कब लोडर बन जाते हैं। आरक्षण लूटा जा रहा और वो खमोश बने हुए हैं।









