सीएम योगी ने 550 आंगनबाड़ी केंद्रों का किया शिलान्यास, बोले- कोरोना से लड़ने में कार्यकत्रियों का अहम योगदान…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका सम्मेलन व आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले, उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अच्छी सफलता प्राप्त की।

सीएम योगी बोले, 2017 के पहले प्रदेश के अंदर पोषाहार की ज्यादातर शिकायतें आती थीं की खराब क्वालिटी का है या वितरण नहीं होता था। आज मष्तिष्क ज्वर पूरी तरह समाप्त हो चुका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश मष्तिष्क ज्वर से मुक्त हो चुका है। जो कार्य 40 वर्षों में नहीं हो पाया वह हमारी सरकार ने मात्र चार वर्ष में किया।

वही, देश मे आज से 15 से 18 साल की आयु वर्ग का कोविड वैक्सीनेसन शुरू हो गया है। वही इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। और मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि, कोविड प्रबंधन में यूपी ने काफी सफलता प्राप्त की’ है। और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है।

Related Articles

Back to top button