आगरा में विपक्ष पर बरसे CM Yogi, बोले- जाति के नाम पर बांटने वालों को दुनिया जवाब देगी…

सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब दुष्ट प्रवृत्ति का चालबाज था, जसवंत सिंह को धोखा देकर उनकी हत्या की थी,दुर्गादास राठौर भारत मां के सपूत.दुर्गादास की लड़ाई राष्ट्र के लिए थी.

आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ आज आगरा के दौरे है. यहां सीएम योगी ने दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया.खास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई.

सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब दुष्ट प्रवृत्ति का चालबाज था, जसवंत सिंह को धोखा देकर उनकी हत्या की थी,दुर्गादास राठौर भारत मां के सपूत.दुर्गादास की लड़ाई राष्ट्र के लिए थी.

दुर्गादास जैसे लोगों के रहते आक्रांता कुछ नहीं कर सकता था. कार्यक्रम में पीएम मोदी का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है.

आगरा ब्रज भूमि का महत्वपूर्ण स्थल है.यहां राधा-कृष्ण कण कण में बसते हैं. जाति के नाम पर बांटने वालों को दुनिया जवाब देगी.राष्ट्र तभी एक होगा जब हम एक होंगे.जो बांग्लादेश में हुआ वो गलती यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, ताकत में रहेंगे,समृद्ध रहेंगे.

Related Articles

Back to top button