उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज रविवार सुबह प्रयागराज पहुंचे है। उन्होनें यहां महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा की, इससे पहले संगम घाट की भूमी पूजा किया और फूल और दूध चढ़ाया फिर मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ-2025 का लोगो लांच किया साथ ही महाकुंभ-25 का वेबसाइट और ऐप भी लॉन्च किया। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संतों वहां पर मौजूद रहे।
लॉन्च की गई महाकुंभ-2025 की आधिकारिक वेबसाइट http://kumbh.gov.in और ऐप Mahakumbhmela2025 है। वहीं सीएम योगी ने वेबसाइट और ऐप को लेकर बताया कि ऐप और वेबसाइट दोनों बहुत मददगार साबित होंगे। तीर्थयात्रियों को इनमें महाकुंभ से जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिलेगी। महाकुंभ 2025 के लोगो का उपयोग महाकुंभ की वेबसाइट और एप सहित अन्य प्रचार माध्यमों में किया जाएगा। साथ ही वेबसाइट में महाकुंभ पहुंचने में मार्गदर्शक का काम करेगी।
महाकुंभ ऐप को लेकर उन्होनें आगे कहा महाकुंभ ऐप की मदद से श्रद्धालु हवाई, रेल और सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचने के रूट, समय और संसाधन पता कर सकेंगे। साथ ही प्रयागराज में परिवहन, पार्किंग, घाटों तक पहुंचने और ठहरने संबंधी जानकारी ऐप में उपलब्ध रहेगी और ऐप की मदद से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में एक जगह से दूसरी जगह तक बहुत आसानी पूर्वक पहुंच सकेंगे।