सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने 4 दिवसीय गोरखपुर दौरे के आखिर दिन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। बता दे कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 3.40 करोड़ बच्चों को पोलियो खुराक दी जाएगी। सीएम योगी ने सदर जिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की।
आपको बता दे कि 28 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएगी। वहीं गोरखपुर में 6.83 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशासन भी अभिभावकों से अपील कर रहा है कि वह अपने बच्चो को पोलियो ड्राप जरूर पिलाएं।
वहीं पल्स पोलियो अभियान की शुरआत करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत ने कोविड प्रबंधन की नई छाप प्रस्तुत की है। और पीएम के नेतृत्व में कोविड प्रबंधन को सराहा गया। और कोविड प्रबंधन में यूपी अग्रणी रहा और आज हर जनपद में लैब्स मौजूद है। और प्रदेश में इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों को भी रोका गया है।