पार्टी के चुनाव प्रचार में CM Yogi ने बनाया रिकॉर्ड, 54 दिनों में किए ताबड़तोड़ 200 से ज्यादा रैलियां

CM योगी का ये ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार 27 मार्च को मथुरा से शुरू हुआ था। इसके बाद से वो लगातार चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण की वोटिंग में अब महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। इस बीच गुरुवार की शाम उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार समाप्त होने वाला है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं की। खबर है कि इस चुनाव में CM Yogi ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक-दो नहीं, बल्कि 200 से ज्यादा दौरे किये हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस लोकसभा चुनाव में BJP प्रत्याशियों की जीत के लिए जोर- शोर से प्रचार करने में जुटे हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होने पिछले 54 दिनों में करीब 11 राज्यों का दौरा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अब तक 170 चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया है। जिसमें 137 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो शामिल हैं। यानी की अब तक वो कुल 200 से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं, जो अभी तक अन्य नेताओं द्वारा किए गए रैलियों में सबसे आगे है।

सीएम योगी का ये ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार का सिलसिला 27 मार्च को मथुरा से शुरू हुआ था। इसके बाद से वो लगातार चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने दो और राज्यों का दौरा किया था। मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिन 11 राज्यों में सीएम योगी ने प्रचार प्रसार किया है, उसमें महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उडीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।

लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सातवें और आखिरी चरण के प्रचार के आखिरी दिन यानी गुरुवार को भी सीएम योगी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार में ही जुटे रहेंगे। उनका आखिरी दौरा हिमाचल प्रदेश व पंजाब में है, जहां वो चार चुनावी रैलियों में भाग लेंगे। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ अब तक कुल 12 राज्यों में चुनाव प्रचार करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में प्रचार कर कुल 13 राज्यों में कमल खिलाने की अपील करेंगे।

Related Articles

Back to top button