दिल्ली से लौटते ही राज्यपाल से मिले सीएम योगी, यूपी में किसी भी वक्त होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

उत्तर प्रदेश के सियासत की आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे है। ऐसे में यह उम्मीद लगायी जा रही यूपी में किसी भी समय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। सीएम योगी आज राज्यपाल को मंत्रियों की सूची सौंप सकते हैं।

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगायी जा रही थी। वही लोकसभा चुनाव के पहले इस मंत्रिमंडल काफी अहम् माना जा रहा है। कल सीएम योगी दिल्ली दौरे पर थे वहां से आते ही उन्होंने शुक्रवार की सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा की।

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सहयोगी दल को रिझाने में लगी है। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार करके बीजेपी सहयोगी दलों को मंत्री पद देकर खुश करने का काम करेगी। अगर बात करें ओपी राजभर की तो वह मंत्री मंडल में शामिल हो सकते है, वहीं आरएलडी पार्टी को भी मंत्री मिल सकता है। दारासिंह चौहान को बीजेपी मंत्री बना सकती है।

Related Articles

Back to top button