
लखनऊ; जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है. भारतीय जनता पार्टी इस अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में सीएम योगी राजधानी लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ( सिविल) अस्पताल पहुंचे. सीएम योगी ने डॉ श्यामा प्रसाद की 123वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 6, 2023
➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सिविल अस्पताल
➡️डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
➡️डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद
➡️सीएम योगी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
➡️महान स्वतंत्रता सेनानी मुखर्जी जी को नमन- सीएम… pic.twitter.com/Siv1awPAS1
सबसे पहले सीएम योगी व उनके साथ मौजूद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी याद किया.
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऐसे महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी को नमन करता हूं. सीएम ने कहा कि मुखर्जी जी बंगाल में अकाल के दौरान मानवता की सेवा की. सीएम ने आरोप लगाया कि जब बंगाल अकाल में पड़ा था तब नेहरू सरकार ने तुष्टीकरण किया.
सीएम योगी ने कहा कि भारत की औद्योगिक नीति में मुखर्जी जी का बड़ा योगदान है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा चलाई गई मुहिम एक देश एक निशान की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा उन्होंने अनुच्छेद 370 का विरोध किया था. जिसके चलते उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया. आज उन्हीं के प्रेरणा के अनुसार पीएम मोदी ने धारा 370 को खत्म किया है और जम्मू कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है.









