छपरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के छपरा में अमित शाह के स्वागत के बाद जनता को सम्बोधित किया। गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ जयप्रकाश की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। लोक नायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव छपरा के सिताबदियारा में जयप्रकाश की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
लोक नायक जयप्रकाश के पैतृक गांव में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी साथ मौजूद रहे। जयप्रकाश जी की जयंती पर उनके पैतृक गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जेपी स्मारक पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम योगी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जेपी का अहम योगदान है, कुछ लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की। जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव में अमित शाह ने भी जनता को सम्बोधित किया।