सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर रविवार को सैफई पहुंचा. गम के माहौल से सराबोर, उमड़े जनसैलाब के बीच के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और अंतिम नमन किया.
सीएम योगी ने इस दौरान भावुक अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. सीएम योगी के बाद यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनको इस अपर दुख को सहने की हिम्मत दी.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि “अखिलेश यादव से फोन पर बातकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। सीएम ने नेताजी के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इसके साथ ही नेता जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।”