
लखनऊ-कृषि और प्रौद्योगिकी के महाकुंभ का शुभारंभ हुआ है. बता दें कि कृषि महाकुंभ कार्यक्रम में सीएम योगी ने शिरकत की. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे. मंत्री सूर्यप्रताप शाही, संजय निषाद, दिनेश सिंह मौजूद रहे.लखनऊ में वृंदावन योजना ग्राउंड में आयोजन हो रहा है. कृषि महाकुम्भ का CM योगी ने उद्घाटन किया है.
इसी के साथ लखनऊ में ही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कार्यक्रम हुआ.जनजातीय गौरव दिवस में सीएम योगी शामिल हुए. प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम ने स्वागत किया. स्मृति चिन्ह देकर सीएम योगी का स्वागत किया.
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम में सीएम योगी ने कई महत्वपूर्ण बातें कही.सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनजातीय गौरव दिवस है.भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में आज का दिन है. भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया.
आदिवासी समाज को आवास योजना का लाभ मिला है.जनजातीय समाज के लिए काम हो रहा है.पहले जनजातीय समाज योजनाओं से वंचित था. 2017 से बाद से इन्हें योजनाओं का लाभ मिला है.









