
अयोध्या में राममंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के गर्भगृह की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम ने कहा, 2 साल पहले मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अब मंदिर निर्माण का काम तेजी से आगे जाएगा। अब वह दिन दूर नहीं है की जब भगवान राम का मूर्ति बनकर तैयार होगी।
सीएम योगी ने कहा, आज से गर्भगृह के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कार्यक्रम में रहा। राममंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। सैकड़ों साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। गोरक्ष पीठ की तीन पीढ़ियां इस काम में लगी रहीं है। हमारी पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली है। आज हम राममंदिर बनता देख रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा, आज का दिन बहुत शुभ है। 500 साल की तपस्या पूरी हो गई। राममंदिर का निर्माण जल्द पूरा होगा। राममंदिर के गर्भगृह का आज शिलान्यास हुआ है। एक बार फिर से धर्म की जीत हुई। करोड़ों लोगों का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है। धर्म,सत्य और न्याय के पथ का अनुसरण करेंगे। आज हर हिंदुस्तानी को गौरव महसूस हो रहा।