सीएम योगी ने की अकबरनगर में किया वृक्षारोपण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत की

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अकबरनगर के कुकरैल नदी के किनारे वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान की शुरूआत की। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को अभियान से जुड़ने की अपील कर पौधारोपण में भागीदारी निभाने की बात कही। साथ ही कहा कि पर्यावरण रहेगा तभी जीवन रहेगा। बता दें कि अकबरनगर में कुल 56 प्रकार के सवा लाख पौधे लगाए जा रहे हैं।

किसानों को किया सम्मानित

योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत कर किसानों को 25-25 हजार रूपए का चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही अपील की है कि सभी लोग पेड़ जरूर लगाएं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यूपी में पिछले 7 साल में 168 करोड़ पौधे लगाए गए हैं, जिसमें 70 से 80 फीसदी पेड़ अभी जिंदा है। इस अभियान के लिए सीएम योगी ने 200 करोड़ के अनुदान की व्यवस्था की है और पेड़ लगाने वाले किसानों को 25 हजार रूपए की अनुदान की राशि दी जाएगी।

भूमाफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई

सीएम योगी ने कुकरैल नदी के किनारे का नाम सौमित्र वन रखा। वहीं, उन्होंने बताया कि 50 साल पहले की कुकरैल नदी थी, जिसको 1984 से भूमाफियाओं ने पाटना शुरू कर दिया था। हालांकि, भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की गई है। साथ ही यहां बसे हुए 2100 परिवारों को हटाकर दूसरी जगह आवास दिया गया है।

Related Articles

Back to top button