
झारखंड के कोडरमा में CM योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई,यहां सीएम योगी ने चुनावी हुंकार भरी.यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से विकास होगा.
जहां BJP की सरकारें वहां विकास हुआ. बीजेपी ने विकास का एक मॉडल दिया.कांग्रेस सत्ता में रही देश में कुछ नहीं किया. गरीबों के लिए ईमानदारी से योजना नहीं चलाई.मोदी जी ने कहा, सबका साथ सबका विकास है.BJP ने आस्था, विरासत का सम्मान किया है.
देश की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते है. आज चीन की सेनाएं पीछे हट रही हैं. पाकिस्तान भारत का नाम सुनकर कांपता है.पाकिस्तान UN में कहता है, भारत हमला कर सकता है.सरकार ऐसी ही होनी चाहिए जिससे दुश्मन डरे.मोदी जी ने कश्मीर की समस्या का समाधान किया है. भाजपा ही माफिया का इलाज है.









