Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को शाम करीब पांच बजे वाराणसी पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार तरीके स्वागत किया. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. विकास परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे, जुलाई माह में पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
सीएम विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. सिकरौल के चाइल्ड केयर सेंटर का निरीक्षण करेंगे. सीएम काशी में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे. सीएम योगी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
इस यात्रा के दौरान सीएम तमाम विकास परियोजनाओं का निरिक्षण करेंगे साथ ही आगामी महीने पीएम का दौरा प्रस्तावित है जिसको लेकर भी सीएम जायजा लेंगे.
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ पहुंचे जहाँ पर सीएम पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के घर सीएम योगी पुहंचे, घर पहुंचकर सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त की, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह की माता का निधन हुआ था, सीएम ने महेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात भी की, सीएम के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.