CM Yogi को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी डायल 112 के वॉट्सएप पर दी गई है.इसके बाद से पुलिस सक्रीय हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया है.

Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी डायल 112 के वॉट्सएप पर दी गई है.इसके बाद से पुलिस सक्रीय हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले का नंबर शाहिद खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस के साथ इस पुरे प्रकरण की जांच साइबर और सर्विलांस सेल भी जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि धमकी मिलते ही इसकी जानकारी संप्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को दी. उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी गई है. सुभाष कुमार ने बताया कि डायल-112 के कंट्रोल रूम के वॉट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था, जिसमें सीएम योगी को बम से उड़ाने की दी गई थी.

इस पुरे मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी को 2 अगस्त को ये धमकी दी गई दी गई थी. अब पुरे मामले की जांच में पुलिस,साईबर और सर्विलांस सेल जुट गई है.

Related Articles

Back to top button