शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीसीएस यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया. सीसीएस यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में आयोजित टैबलेट और घरौनी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने नशा कारोबारियों पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसमें समाज के हर तबके को अपनी भागीदारी दिखानी होगी, क्योंकि ये युवाओं के साथ साथ देश को बचाने का अभियान है. युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए चाहे वह जहरीली शराब हो या फिर किसी भी प्रकार का ड्रग्स, नशाखोरी के खिलाफ छिड़े इस अभियान के जरिए ही इसे समाप्त किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा,”मेरा तो यही मानना है कि हमारा युवा इस अभियान का हिस्सा बने. प्रशासन अपना काम करेगा फिर भी किसी भी नशे के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना होगा.” उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में जो भी लोग संलिप्त हैं, हम उन्हें चिह्नित कर रहे हैं, इसके बाद उनकी सारी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.”