
प्रतापगढ़- मिशन-24 के हिसाब से राजा भैया के गढ़ माने जाने वाले प्रतापगढ़ में सीएम योगी ने चुनावी हुंकार भरी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जो राम को लाए हैं,हम उनको लाएंगे.‘देश में एक ही गूंज,फिर एक बार मोदी सरकार’.देश में एक ही नारा,अबकी बार 400 पार.
10 साल में देश का कायाकल्प हुआ.आतंकवाद, नक्सलवाद का खात्मा हुआ है. समाजवादी पार्टी आतंकियों की हितैषी थी. पहले देश में आतंकी हमले होते थे. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास.
सीएम योगी ने आगे कहा कि ये चुनाव रामद्रोहियों-रामभक्तों के बीच है. अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान है.प्रतापगढ़ को विकास कार्यक्रमों से जोड़ना है. प्रदेश में हाइवे, एक्सप्रेस वे बन रहे है.12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि.
पहले नौजवान पलायन करने को मजबूर था.पहले पर्व और त्योहारों पर कर्फ्यू लगते थे.आज बेटियां और व्यापारी सुरक्षित है. कांग्रेस सरकार आतंकियों से डरती थी. सपा-कांग्रेस गठजोड़ देश के लिए खतरा.‘कांग्रेस विरासत टैक्स लगाने की बात कर रही’ है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 7 सालों से दंगा नहीं हुआ है. इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा है.आप इन्हें वोट के लिए तरसा दीजिए.









