CM Yogi बोले- अयोध्या के लोगों का एक नारा, ‘योगी एक का काम करो अयोध्या का निर्माण करो’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकथा पार्क में पहुंचकर रामलला का राजतिलक किए. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या के लोगों का एक ही नारा था 'योगी एक का काम करो अयोध्या का निर्माण करो. आज वो राम मंदिर निर्माण का दिन आ गया. 'प्रदेश एवं अयोध्या वासियों को दीपोत्सव का अभिनंदन' है. आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के राज्याभिषेक का आयोजन हुआ. जो आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके, प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत साकार हो र

Ayodhya Deepotsav 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकथा पार्क में पहुंचकर रामलला का राजतिलक किए. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या के लोगों का एक ही नारा था ‘योगी एक का काम करो अयोध्या का निर्माण करो. आज वो राम मंदिर निर्माण का दिन आ गया. ‘प्रदेश एवं अयोध्या वासियों को दीपोत्सव का अभिनंदन’ है. आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के राज्याभिषेक का आयोजन हुआ. जो आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके, प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत साकार हो रहा है.

ऐसे में आज अयोध्या नगरी में हम नई अयोध्या को बनते देख रहे हैं. 30 हजार 500 करोड़ रुपये से अयोध्या का विकास किया जा रहा है. उन्होनें कहा कि अयोध्या से अधिक मेरे लिए कोई प्रिय नहीं है. इस ‘डबल इंजन की सरकार अयोध्या का विकास कर रही है. हर घर में शौचालय, विद्युत कनेक्शन देने का काम हो रहा है. कोरोना काल में फ्री में वैक्सीन और फ्री में राशन दिया गया. और मुख्यमंत्री योगी ने एलान किया कि अगले 5 सालों तक फ्री में राशन मिलता रहेगा. कोरोना काल के समय में भारत की वैक्सीन रामबाण साबित हुई.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकथा पार्क में पहुंचकर रामलला का राजतिलक किए. रामलला का राजतिलक के दौरान कई मंत्री, 41 देशों के राजदूत और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित वरिष्ठ संत मंच पर मौजूद रहे. अयोध्या में पुष्पक विमान से माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ भगवान श्रीराम का आगमन हुआ. और हेलीकॉप्टर से अयोध्या में फूलों की वर्षा की गई. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम रथ पर सवार थे, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम के सारथी बनकर रथ खींच रहे थे. वहां भगवान श्रीराम, मां जानकी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी का भव्य स्वागत किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने भगवान राम को तिलक लगाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का स्वागत किए.

Related Articles

Back to top button