मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ IIT कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 54वें दीक्षांत समारोह की IIT कानपुर को बधाई दी। साथ ही सीएम बोले, पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया। देश के विकास में तकनीकी संस्थानों का योगदान है। IIT कानपुर ने राज्य सरकार का सहयोग किया है।
सीएम योगी बोले, IIT कानपुर ने राज्य सरकार का सहयोग किया है। 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई। पीएम मोदी ने हमें 21वीं सदी के लिए विजन दिया है। यूपी में नई स्टार्ट अप नीति 2020 लागू की गई। इन संस्थानों से युवाओं को मार्गदर्शन मिला। स्टार्ट अप अभियान को IIT से मदद मिली।
बता दें पीएम मोदी दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में 1723 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान देंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।