CM योगी ने डिजिटल इंडिया को लेकर कही बड़ी बात, नशा कारोबारियों को दी खुली चेतावनी!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टार्प अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेकिंग इंडिया, युवा स्वराज, किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज इन योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में मौजूद रहे. सीएम योगी ने मेरठ के सीसीएस यूनिवर्सिटी में आयोजित टैबलेट और घरौनी वितरण कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया और, नशा कारोबारियों के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति युवा पीढ़ी के जीवन के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम योगी ने मेरठ की धरती को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भारत के इतिहास की आधार भूमि मेरठ की अपनी ऐतिहासिक और पौराणिक पहचान है. यहां औघड़नाथ मंदिर सिर्फ आस्था का केंद्र ही नहीं बल्कि भारत की स्वाधीनता की लौ को जलाने वाला केंद्र भी था.

उन्होंने आगे नशे के अवैध कारोबारियों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, “युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए चाहे वह जहरीली शराब हो या फिर किसी भी प्रकार का ड्रग्स, नशाखोरी के खिलाफ छिड़े इस अभियान के जरिए ही इसे समाप्त किया जा सकेगा.”

उन्होंने अपने संबोधन में आगे, कहा कि पिछले 8 वर्षों में हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के रूप में बदलने को अग्रसर है. उन्होंने कहा कि आज देश के गांव, गरीब, युवाओं, महिलाओं समेत समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टार्प अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेकिंग इंडिया, युवा स्वराज, किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज इन योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि यह बदलाव डिजिटिल इंडिया के माध्यम से हुआ है. अब डिजिटल क्रांति का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है. हमारा सौभाग्य है कि ये वर्ष आज़ादी का अमृत वर्ष है, हम सबने अपनी आजादी के महोत्सव को अपनी आंखों से देखा है जब ये देश आज़ादी का शताब्दी वर्ष को मना रहा होगा तो उस समय आज का युवा समाज के किसी न किसी हिस्से में कोई समाज के हित के कार्य में लगा होगा.

Related Articles

Back to top button