Madhya Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मध्य प्रदेश पहुंचे. जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि एमपी में कांग्रेस का खाता खुलना नहीं चाहिये. मध्य प्रदेश में ‘डबल इंजन की सरकार ने विकास के विजन को बढ़ाया’है. भाजपा सरकार ने एमपी में विकास कार्य किया है.
एमपी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं-सीएम
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 14, 2023
➡अब दुनिया भारत की ओर देखती है-सीएम
➡2014 के भारत को सम्मान नहीं मिलता था-सीएम
➡2014 के बाद भारत का सम्मान हो रहा-सीएम
➡पहले दुश्मन देश भारत में घुसपैठ करते थे-सीएम
➡आज भारत में कोई घुसपैठ नहीं… pic.twitter.com/o4onbZVIDW
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया, लोगों को गुमराह किया है. लेकिन हमारा संकल्प है सबका साथ सबका विकास करना. उन्होनें आगे कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में फ्री में वैक्सीन की सुविधा दी. फ्री राशन की सुविधा को बढ़ाया गया. और पीएम ने 5 साल फ्री राशन देने की घोषणा की है. भाजपा ने यूपी में हर घर जल योजना की सुविधा दी है. और मेडिकल लाभ के लिए आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का फ्री इलाज की सुविधा दी है.
वहीं कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री योगी ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बहन जी के हाथी का पेट बहुत बड़ा है सब हजम कर जाएगा. और कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को हाथ का पंजा दिखाकर देश के लोगों को बेवकूफ बनाया है. लेकिन भाजपा सरकार ने कोरोना काल में फ्री में वैक्सीन की सुविधा दी. फ्री राशन की सुविधा को बढ़ाया गया. और पीएम ने 5 साल फ्री राशन देने की घोषणा की है. भाजपा ने यूपी में हर घर जल योजना की सुविधा देकर ‘डबल इंजन की सरकार ने विकास के विजन को बढ़ाया’है. भाजपा सरकार ने एमपी में विकास कार्य किया है. कांग्रेस और बीएसपी को महत्व देने की जरूरत नहीं है.