शहरी लाभार्थियों के खाते में सीएम योगी ने भेजी धनराशि, बोले- भ्रष्टाचारियों और जातिवादी के पेट में समाता गया प्रदेश

आज 5 हजार लाभार्थियों को 51.52 करोड़ का हस्तांतरण हुआ है,इसमे पहली दूसरी तीसरी तीनो किस्तों का वितरण हुआ है,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम योगी ने सोमवार सुबह जनता दर्शन कर दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादियों की फरियाद सुनी। दोपहर को सीएम योगी स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे, जहां पर सीएम योगी ने शहरी लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज 5 हजार लाभार्थियों को 51.52 करोड़ का हस्तांतरण हुआ है,इसमे पहली दूसरी तीसरी तीनो किस्तों का वितरण हुआ है, हर व्यक्ति के पास अपना घर हो यही हर व्यक्ति का सपना होता है,यही प्रधानमंत्री का मिशन भी है। उन्होने कहा कि आजादी के बाद पहली बार घर शौचालय बिजली रसोई गैस राशन अगर किसी ने दिया है तो वो प्रधानमंत्री मोदी है, पिछले छ वर्ष मे 61 हजार 184 आवास सिर्फ गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों मे दिये गये हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद लम्बे समय तक देश मे कांग्रेस की सरकार रही, प्रदेश मे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, गरीबो को कुछ नही मिला, समाजवादी पार्टी ने भी नारे दिये लेकिन वो नारे परिवारवाद जातिवाद के शिकन्जे मे फंस कर भ्र्ष्टाचार के प्रतीक बन गये।

उन्होने कहा कि बसपा सरकार मे हाथी का पेट इतना बड़ा था की पूरा प्रदेश ही उसमे समाता गया, इन्ही भ्रष्टाचारियों जातिवादी परिवारवादियों ने आपको योजनाओं से वंचित रखा, गरीब को न राशन न आवास न स्वास्थ्य बीमा कुछ नही दिया, लिहाजा प्रदेश पिछड़ता गया, जब जनता गरीब होगी तो प्रदेश प्रगति नही कर सकता। उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश अब बीमारू राज्य से उबर चुका है,अब उत्तरप्रदेश मे मात्र छ वर्ष मे साढ़े 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उपर उठे है।

Related Articles

Back to top button