
]प्रदेश के कई जिलों में आज जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ काफी सख्त नजर आ रहें है और उन्होंने आधिकारियों को निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों और माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटें। और जो भी शांति भंग करे उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं CM के निर्देश पर गृह विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट तलब की है। और ACS गृह अवनीश अवस्थी ने युवाओं से अपील की बेवजह सड़कों पर न निकले। बता दे कि कानपुर हिंसा के बाद आज प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किया गया। साथ ही देश के अन्य हिस्सो से भी प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीरे सामने आई। दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर भी भारी प्रदर्शन हुआ। दरअसल ये प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
वहीं इस मामले को लेकर यूपी से अबतक कुल 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बता दे कि सहारनपुर से अब तक 38 लोग गिरफ्तार हुए है जबकि प्रयागराज से 15 लोग, हाथरस में 24, अंबेडकरनगर में 23, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद में 2 लोग गिरफ्तार हुए है डीजीपी मुख्यालय ने यह जानकारी दी ।








