
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। जहाँ उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा इलाके में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। साथ ही उन्होंने स्वामी माधवाचार्य जी महाराज और स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। इसके बाद सीएम योगी ने करम डांडा फॉर्मेसी कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
बांग्लादेश में हिंदू दलित समुदाय 90 फीसदी
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के किसी कोने में हिंदू प्रताड़ित हो रहा है तो आवाज नहीं उठाई जा रही है। इसके पीछे का कारण वोट बैंक की चिंता है। इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान सीएम योगी ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में 90 फीसदी हिंदू दलित समुदाय का है। उनके पीछे खड़ा होना हमारी जिम्मेदारी है। जनसभा में उन्होंने कहा कि राक्षसी प्रवृति का मुकाबला करने के लिए खड़ा होना होगा।
हिंदू के साथ गलत होने पर उठाई जाए आवाज
सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि सम्मान आसानी से प्राप्त नहीं होता है। उसे संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है। साथ ही कहा कि पूरे देश और दुनिया अयोध्या के प्रति आकर्षित होकर लोग अयोध्या आए। हमें उसके लिए काम करने होंगे, लगातार काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई हमारे भावनाओं के साथ न खेले। सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राम के अस्तित्व को नहीं मानते, वो कृष्ण के अस्तित्व को नहीं मानते हैं। उनके अंदर यह भी नहीं है कि दुनिया में अगर कहीं किसी हिंदू के साथ गलत हो रहा हो तो उसकी आवाज उठाए।









