
गोरखपुर- जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सीएम योगी ने दूर-दूर से आए 400 फरियादियों की समस्या को सुना और अधिकारियों तो समस्या निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे. जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हमेशा की तरह गोरखनाथ मंदिर परिसर में किया गया.
प्रदेश वासियों की सेवा, सुरक्षा व उनका हित संरक्षण महाराज जी की शीर्ष प्राथमिकता है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 4, 2023
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में 400 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/kic6OoWO8I

गौरतलब है कि सीएम योगी जब गोरखपुर के सांसद थे तब से वह जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. सीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों को भारी भीड़ लगती है. वहीं, जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद गोरखपुर दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम योगी से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज गोरखपुर में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने शिष्टाचार भेंट की। @tsrawatbjp pic.twitter.com/ldJtf1ld2A
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 4, 2023