नशा कारोबारियों के खिलाफ सीएम योगी सख्त, प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स का गठन

अवैध शराब तथा ड्रग के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद समीक्षा कर रहै हैं. इस समीक्षा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ड्रग माफिया को क्रिमिनल ऑफेंस नहीं बल्कि राष्ट्रीय अपराध की तरह कार्रवाई के निर्देश दिए बल्कि अवैध ड्रग माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

डेस्क: अवैध शराब तथा ड्रग के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद समीक्षा कर रहै हैं. इस समीक्षा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ड्रग माफिया को क्रिमिनल ऑफेंस नहीं बल्कि राष्ट्रीय अपराध की तरह कार्रवाई के निर्देश दिए बल्कि अवैध ड्रग माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. पहले चरण में नशे के सौदागरों पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए 785 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

अब इस मामले के प्रकाश में आनें के बाद से उत्तर प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है. इस टास्क फोर्स में DRI,NCB से प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी लाए जाएंगे. साथ ही प्रदेश में नारकोटिक्स कंट्रोल थानों का निर्माण किया जाएगा. ये थाने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधीन होंगे. प्रथम चरण में ये थानें बाराबंकी, गाजीपुर में स्थापित किए जाएंगे. प्रदेश में मादक पदार्थों के परिवर्तन पर अंकुश लगाया जाएगा.

गौर हो कि प्रदेश के कई हिस्सों में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ भी जब्त किए है. प्रदेश भर के 342 हुक्काबारों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के 4338 ठिकानों पर छापे पड चुके है.सीएम नें इस मामलें मे कटोरतम कार्रवाई करनें को निर्देशित किया है. साथ ही उन्होनें कहा है कि नशें के सौदागरों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जाएगा. इसी को देखते हुए आज प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है.

Related Articles

Back to top button