बाघों की मौत मामले में सीएम योगी सख्त, भारत सरकार ने भी जाहिर की चिंता

भारत सरकार ने कारण जानने के लिए टीम बनाई है. बाघों के मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच करेगी.रिटायर IFS शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाई गई.

लखीमपुर खीरी- बीते दिनों दुधवा पार्क में बाघों की मौत का मामला सामने आया था.अब बाघों की मौत को लेकर भारत सरकार बेहद चिंतित है.वहीं योगी सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. पहले बात करते है भारत सरकार की ओर से जारी किए निर्देश को लेकर.

भारत सरकार ने कारण जानने के लिए टीम बनाई है. बाघों के मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच करेगी.रिटायर IFS शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम NTCA की गाइडलाइंस,SOP को लेकर भी जांच करेगी.15 दिन में टीम मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

वहीं दुधवा में बाघ की मौत के मामले में जांच लेकर लगातार जानकारी दी जा रही है.बता दें कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे घटनास्थल पहुंचीं थी. घटनास्थल का निरीक्षक करने के लिए ममता संजीव दुबे पहुंची थी.इस दौरान फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर समेत अन्य अफसर मौजूद रहे थे. 31 मई को लठ्ठौआ बीट में बाघ का शव मिला था.पार्क प्रशासन ने आपसी संघर्ष में मौत की बात कही थी.

Related Articles

Back to top button