भ्रष्टाचार पर सीएम योगी सख्त, शकुंतला विश्वविद्यालय के 5 शिक्षक बर्खास्त

भ्रष्टाचार को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। यूपी में भ्रष्ट अफसरों पर लगातार कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद शुरू हुई शकुंतला यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की नियुक्ति मे धांधली के मामले 5 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर पूर्व कुलपति पर एफआईआर करने का आदेश का आदेश दे दिया है।

लखनऊः भ्रष्टाचार को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। यूपी में भ्रष्ट अफसरों पर लगातार कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद शुरू हुई शकुंतला यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की नियुक्ति मे धांधली के मामले 5 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर पूर्व कुलपति पर एफआईआर करने का आदेश का आदेश दे दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति का असर का परिणाम ही है कि अभी तक कई भ्रष्ट अफसरों पर सरकार की गाज गिर चुकी है। अब लखनऊ के शकुंतला यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की नियुक्ति मे हुई धांधली में बड़ी कार्रवीई करते हुए 5 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति निशीथ राय के समय ये नियुक्तियां हुई थी इस वजह से उनके ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

जिन लोगों को बर्खास्त किया गया है उनमें इतिहास विभाग के प्रो. अवनीश चंद्र मिश्रा, श्रवण बाधित विभाग के एसोसिएट प्रो. मृत्युंजय मिश्रा, दृष्टिबाधित विभाग के एसोसिएट प्रो. अध्याशक्ति राय, कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. आरके श्रीवास्तव और अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रो. विपिन पांडे को बर्खास्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button